पुलिस को आते देख मंडप से दूल्हा फरार
पहली पत्नी को छोड़ कर दूसरी शादी करने पहुंचा थादूल्हे की गिरफ्तारी करने मठिया पहुंची थी पुलिस गोपालगंज. शहर के मठिया मुहल्ले में दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे राजा को मंडप से भागना पड़ा. शादी के वक्त मंडप में पुलिस पहंुच गयी. दूल्हे के फरार होते ही खलबली मच गयी. पुलिस ने खुलासा किया कि […]
पहली पत्नी को छोड़ कर दूसरी शादी करने पहुंचा थादूल्हे की गिरफ्तारी करने मठिया पहुंची थी पुलिस गोपालगंज. शहर के मठिया मुहल्ले में दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे राजा को मंडप से भागना पड़ा. शादी के वक्त मंडप में पुलिस पहंुच गयी. दूल्हे के फरार होते ही खलबली मच गयी. पुलिस ने खुलासा किया कि उसकी पूर्व में ही शादी हो चुकी है. बता दें कि मांझा थाना क्षेत्र के भैंसही गांव के रघुनाथ साह की पुत्री सुचिता की शादी वर्ष 2008 में सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के सिपाह टोला निवासी सोहन लाल के पुत्र मुन्ना साह के साथ हुई थी. तीन वर्ष बाद उसका गवना हुआ. वह ससुराल पहुंची. दो दिसंबर को दहेज में बाइक के लिए ससुरालवालों ने मारपीट कर उसे घर से निकला दिया. बाद में मुन्ना के परिजनों ने मिल कर शहर के मठिया में उसकी दूसरी शादी शंभु साह के घर तय कर दी. शनिवार को शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. दूल्हा जैसे मंडप में पहुंचा कि पहले से मौजूद पुलिस पर दूल्हे की नजर पड़ गयी. पुलिस को देख दूल्हा सब कुछ समझ गया तथा चकमा देकर भाग निकला. देर रात तक दूल्हे की तलाश चल रही थी. शादी की तैयारियां धरी-की-धरी रह गयीं. दुल्हन वाले भी दूल्हा पक्ष से बातचीत कर किसी तरह बेटी की शादी उसके भाई पप्पू साह से करने के लिए प्रयास करने में जुटे रहे. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष जेपी पंडित ने बताया कि शादी को पुलिस ने रोक दिया है. मामले की जानकारी बसंतपुर थाने को दी जा चुकी है. आगे की कार्रवाई बसंतपुर पुलिस को करनी है.