मसौढ़ी की खबर… पेज 7 लीड

मसौढ़ी की खबरफ्लैग. हत्या को स्वाभाविक मौत का रूप देने के लिए मृतक को कुआं में फेंका हेडिंग .पीट-पीट कर युवक को मार डाला * चचेरे साले व अन्य रिश्तेदारों ने दिया घटना को अंजाम मृतक की पत्नी ने करायी प्राथमिकी दर्ज घटना के बाद सभी आरोपित फरार मसौढ़ी . कादिरगंज थाने के पकौड़ा डीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

मसौढ़ी की खबरफ्लैग. हत्या को स्वाभाविक मौत का रूप देने के लिए मृतक को कुआं में फेंका हेडिंग .पीट-पीट कर युवक को मार डाला * चचेरे साले व अन्य रिश्तेदारों ने दिया घटना को अंजाम मृतक की पत्नी ने करायी प्राथमिकी दर्ज घटना के बाद सभी आरोपित फरार मसौढ़ी . कादिरगंज थाने के पकौड़ा डीह में बीते शनिवार की रात 35 वर्षीय युवक को उसके चचेरे साले व अन्य रिश्तेदारों ने लाठी-डंडे से पीट -पीट कर मार डाला. इसके बाद हत्या को स्वाभाविक मौत का रूप देने के लिए उसे कुआं में धकेल दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुआं से शव बरामद कर लिया और रविवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी ज्ञानती देवी ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार नालंदा जिले में एकंगरसराय थाने के अमनार ग्रामवासी विनोद रविदास अपने ससुराल कादिरगंज थाना के पकौड़ाडीह में रहता था. किसी बात को लेकर हुआ था विवाद शनिवार की रात किसी बात को लेकर पास में ही रहनेवाले उसके चचेरे साले कलेंद्र रविदास के पुत्र परशुराम रविदास से उसका विवाद हो गया और परशुराम रविदास ने उसे लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. इधर खबर पाकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गये और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुआं से निकाला. इस संबंध में मृतक की पत्नी ने कलेंद्र रविदास, परशुराम, रविदास, नंदेश्वर रविदास, बिरजू रविदास समेत तीन महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि घटना के बाद सभी आरोपित फरार है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version