हथुआ चीनी मिल में खुलेगा रेलवे म्यूजियम-सं
पटना. तमाम कोशिशों के बाद भी राज्य में बंद 16 सरकारी चीनी मिलें नहीं खुल पा रही हैं. थक-हार कर अब गन्ना विकास विभाग ने इन्हें अन्य संस्थानों में तब्दील करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में गोपालगंज की हथुआ चीनी मिल में रेलवे का म्यूजियम खुलेगा. पूर्व मध्य रेल ने पुराने स्टीम इंजनों […]
पटना. तमाम कोशिशों के बाद भी राज्य में बंद 16 सरकारी चीनी मिलें नहीं खुल पा रही हैं. थक-हार कर अब गन्ना विकास विभाग ने इन्हें अन्य संस्थानों में तब्दील करने का निर्णय लिया है. पहले चरण में गोपालगंज की हथुआ चीनी मिल में रेलवे का म्यूजियम खुलेगा. पूर्व मध्य रेल ने पुराने स्टीम इंजनों और पुराने यात्री डिब्बों की प्रदर्शनी के लिए लंबे अरसे से विभाग को आवेदन दे रखा था. विभाग ने गत तीन दिसंबर को इसे मंजूरी दे दी. मिल के हैरिटेज पार्क में म्यूजियम खोलने के लिए गन्ना विकास विभाग कोई शुल्क नहीं लेगा. रेलवे फरवरी-मार्च में म्यूजियम निर्माण का काम शुरू करायेगा.