आशुतोष महाराज का शव देने के लिए पंजाब के सीएम से मांग
पटना. जदयू के विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर धार्मिक गुरु आशुतोष महाराज का पार्थिव शरीर उनके पुत्र दिलीप कुमार झा को दिये जाने की मांग की. मिथिलांचल इलाके से आनेवाले श्री सिंह ने पंजाब के सीएम को कहा कि पूर्व में भी नीतीश कुमार जब राज्य के […]
पटना. जदयू के विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर धार्मिक गुरु आशुतोष महाराज का पार्थिव शरीर उनके पुत्र दिलीप कुमार झा को दिये जाने की मांग की. मिथिलांचल इलाके से आनेवाले श्री सिंह ने पंजाब के सीएम को कहा कि पूर्व में भी नीतीश कुमार जब राज्य के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने आपसे आशुतोष महाराज का पार्थिव शरीर दिये जाने का अनुरोध किया था. पार्थिव शरीर मिल जायेगा, तो उनके पैतृक गांव मधुबनी जिले के लखनौर में अंतिम संस्कार किया जायेगा. डॉक्टरों ने 14 जनवरी, 2014 को आशुतोष महाराज के निधन की पुष्टि कर दी थी. तब से उनके पार्थिव शरीर को फ्रीजर में रखा गया है.