निरीक्षक भी देखेंगे कनीय अभियंता का काम,सं

— लघु जल संसाधन विभाग ने कार्य निरीक्षकों को सौंपी जिम्मेवारी संवाददाता,पटना लघु जल संसाधन विभाग के निरीक्षक अब कनीय अभियंता का भी काम करेंगे. आदेश विभाग ने जारी किया है. लघु जल संसाधन विभाग के पुनर्गठन के बाद जिला और प्रखंडों में कनीय अभियंताओं के संकट के कारण निर्णय लिया गया. लघु जल संसाधन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

— लघु जल संसाधन विभाग ने कार्य निरीक्षकों को सौंपी जिम्मेवारी संवाददाता,पटना लघु जल संसाधन विभाग के निरीक्षक अब कनीय अभियंता का भी काम करेंगे. आदेश विभाग ने जारी किया है. लघु जल संसाधन विभाग के पुनर्गठन के बाद जिला और प्रखंडों में कनीय अभियंताओं के संकट के कारण निर्णय लिया गया. लघु जल संसाधन विभाग में कनीय अभियंताओं के 314 पद रिक्त हैं. कई जिलों में सिंचाई पंप का संचालन और निगरानी का काम फिलहाल कांट्रैक्ट पर बहाल 151 कनीय अभियंता देख रहे हैं. एक कनीय अभियंता को कई-कई जिलों और प्रखंडों के नल कूपों के संचालन और निगरानी का काम देखना पड़ रहा है. विभाग ने कार्य निरीक्षक को जिम्मेवारी देने के पहले उन्हें विशेष प्रशिक्षण देने का भी निर्णय लिया है. कार्य निरीक्षकों को हर पखवारे सिंचाई और नल कूप की तकनीक और प्रोग्रेस रिपोर्ट देनी होगी. उनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला मुख्यालयों में पदस्थापित कनीय अभियंता प्रखंडों के सिंचाई क्षेत्र व नल कूपों की तकनीकी गुणवत्ता की जांच करेंगे. विभाग ने 15 दिनों में सभी कार्य निरीक्षकों को अपना-अपना काम देखने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version