राजनीतिक पाप का प्रायश्चित करें सुशील मोदी : नीरज कुमार,सं
संवाददाता,पटना जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता से बेदखल होने के बाद 18 महीने के कार्यकाल का सरकार से हिसाब मांग रहे हैं. सरकार पारदर्शिता व जनता की प्रतिबद्धता पर हर साल रिपोर्ट कार्ड पेश करती है. इसके बाद भी सुशील मोदी राजनीतिक मनोरोगी होने के कारण रिपोर्ट […]
संवाददाता,पटना जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा नेता सत्ता से बेदखल होने के बाद 18 महीने के कार्यकाल का सरकार से हिसाब मांग रहे हैं. सरकार पारदर्शिता व जनता की प्रतिबद्धता पर हर साल रिपोर्ट कार्ड पेश करती है. इसके बाद भी सुशील मोदी राजनीतिक मनोरोगी होने के कारण रिपोर्ट कार्ड पर बिंदुवार सवाल पूछने के बजाय प्रचार के लिए बयान जारी कर रहे हैं. राज्य सरकार ने 18 महीने का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है. नीरज कुमार ने छठे सवाल पर पूछा है कि सुशील मोदी क्या 18 राजनीतिक महापाप का प्रायश्चित करेंगे. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जून 2013 में सरकार से हटने के बाद भी मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया. सत्ता से हटने के बाद भी भाजपा कोटे के मंत्रियों ने मकान नहीं छोड़ा. भाजपा के नेता नामित बोर्ड व निगम के सदस्य के रूप में वेतन व सुविधाएं भी लेते रहे. नीरज कुमार ने कहा कि सुशील मोदी ने हरियाणा के नेता ओपी धनकड़ के बयान का समर्थन क्यों किया? पद से हटने के बाद कार्यकर्ता का दरबार छोड़ जनता का दरबार फिर भी क्यों लगाते हैं? नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया, लेकिन बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती में क्यों भाग लिया? लोकसभा चुनाव में वोट दो विशेष राज्य का दर्जा लो का नारा दिया गया, लेकिन अब विधानसभा के लिए इसे कहा जा रहा है. हुंुकार रैली में दुखद घटना के बाद भी पीडि़तों को नौकरी क्यों नहीं मिली?