दिल्ली में अगर ‘आप’ सत्ता में लौटी तो इस्तीफा नहीं दूंगा : केजरीवाल

:योशिता सिंह:न्यूयॉर्क : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अमेरिका में अपने समर्थकों को आश्वासन दिया कि दिल्ली में आप सत्ता में लौटती है, तो मैं इस्तीफा देने की गलती फिर नहीं करूंगा. उन्होंने पार्टी के टूटने की धारणा को खारिज करते हुए कहा कि हमारी ‘आप बस’ के बे्रेेक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

:योशिता सिंह:न्यूयॉर्क : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अमेरिका में अपने समर्थकों को आश्वासन दिया कि दिल्ली में आप सत्ता में लौटती है, तो मैं इस्तीफा देने की गलती फिर नहीं करूंगा. उन्होंने पार्टी के टूटने की धारणा को खारिज करते हुए कहा कि हमारी ‘आप बस’ के बे्रेेक और क्लच ठीक तरीके से काम कर रहे हंै. शहर में रविवार को अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बैठक में स्वीकार किया कि पिछले साल दिल्ली में सत्ता में आने पर पार्टी ने 49 दिन के बाद त्यागपत्र देने का ‘गलत राजनीतिक आकलन’ किया. उस समय हमने सोचा कि अगर हम इस्तीफा दे देते हैं, तो जल्द चुनाव होगा. पार्टी ने यह नहीं सोचा था कि चुनाव नहीं कराया जायेगा और शहर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जायेगा, जो लगभग 11 महीने तक जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version