जेसीबी से मनरेगा का फलदार पेड़ों को उखाड़ने की शिकायत

तरैया (सारण). प्रखंड के बगही हरखपुरा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क के किनारे मनरेगा योजना से लगाये गये दर्जनों फलदार पेड़ों का जेसीबी से उखाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पचभिंडा पंचायत के वनपोषक मंजू कुंवर, सलेहरी कुंवर, लाखपति कुंवर तथा बिगनी कुंवर ने एक लिखित शिकायत प्रखंड कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

तरैया (सारण). प्रखंड के बगही हरखपुरा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा सड़क के किनारे मनरेगा योजना से लगाये गये दर्जनों फलदार पेड़ों का जेसीबी से उखाड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पचभिंडा पंचायत के वनपोषक मंजू कुंवर, सलेहरी कुंवर, लाखपति कुंवर तथा बिगनी कुंवर ने एक लिखित शिकायत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपा है. सौंपे गये शिकायती पत्र के वनपोषकों ने कहा कि उक्त गांव के एक शख्स ने अपने खेत के सामने सड़क के किनारे लगाये गये अमरूद व आंवला के दर्जनों पेड़ जेसीबी से उखाड़ दिये. मना करने पर वनपोषकों को मारने-पीटने की धमकी दी गयी. आवेदन के आलोक में जांच करने का आश्वासन मनरेगा पीओ ने दिया है.

Next Article

Exit mobile version