राजनीति में पिछड़े वर्गों को भी मिले भागीदारी

पटना. अतिपिछड़ा पसमांदा दलित आंदोलन की ओर से आइएमए हॉल में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्माण दिवस मनाया गया. इसमें बाबा साहेब द्वारा दलितों के उत्थान के लिए किये गये योगदान की चर्चा की गयी. संयोजक मंडल के हसमयन अंसारी ने कहा कि आजादी के 60 साल बाद भी दलित व पिछड़े वर्गों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

पटना. अतिपिछड़ा पसमांदा दलित आंदोलन की ओर से आइएमए हॉल में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्माण दिवस मनाया गया. इसमें बाबा साहेब द्वारा दलितों के उत्थान के लिए किये गये योगदान की चर्चा की गयी. संयोजक मंडल के हसमयन अंसारी ने कहा कि आजादी के 60 साल बाद भी दलित व पिछड़े वर्गों के लोगों को राजनीति से दूर रखा गया है. ऐसे में आपदा संस्था की ओर से आगामी चुनाव में पिछड़ों की भागीदारी के लिए संघर्ष की तैयारी करते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. उज्ज्वलकांत हुंकार ने बताया कि मौलाना आसिम बिहार, जो बिहार बीड़ी मजदूर के रूप में जाने जाते हैं. वैसे लोगों की जीवटता को याद रखते हुए पिछड़े वर्गों के हितों के लिए आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. मौके पर सत्यनारायण शर्मा, अर्जुन ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version