नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया गया

पटना. नागरिक सुरक्षा संगठन ने शनिवार को समाहरणालय में नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया. जिलास्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता शिवशंकर मिश्र ने झंडोत्तोलन कर किया. उन्हें नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों तथा वार्डेन सेवा के सदस्यों ने सलामी दी. मयंक शेखर के नेतृत्व में मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों का निरीक्षण करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

पटना. नागरिक सुरक्षा संगठन ने शनिवार को समाहरणालय में नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया. जिलास्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता शिवशंकर मिश्र ने झंडोत्तोलन कर किया. उन्हें नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों तथा वार्डेन सेवा के सदस्यों ने सलामी दी. मयंक शेखर के नेतृत्व में मुख्य अतिथि ने स्वयंसेवकों का निरीक्षण करते हुए उनकी हौसला अफजाई की. कार्यक्रम का आकर्षण बम विस्फोट के दौरान नागरिक सुरक्षा द्वारा की जा रही गतिविधियों का जीवंत प्रदर्शन था. स्वयंसेवकों ने कार्डन दल, ट्राइज दल, प्राथमिक चिकित्सा दल, खोज व बचाव दल, घायलों व मृत व्यक्तियों का दल बनाया था. इसी दौरान पांच बम विस्फोट किया गया. प्रदर्शन में दिखाया गया कि इस दौरान किस प्रकार दहशत फैल गया और तुरंत घायलों के लिए आपदा प्रबंधन किया गया. गतिविधि पूरी होने के बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नागरिक सुरक्षा संगठन की कार्यकुशलता को देखते हुए ही इस वर्ष छठ के मौके पर वाचटावरों की कमान सौंपी गयी थी. उन्होंने संगठन से राज्य और जिला के लिए और दायित्वों को निभाने के लिए तैयार रहने को कहा. मौके पर मिथिलेश सिंह, कपिलदेव चौधरी, श्रवण कुमार सिंह सहित सभी नागरिक सुरक्षाकर्मियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version