एसके संजीव को मिला अवार्ड-विज्ञापन
संवाददाता, पटना सांईं डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एसके संजीव को रियल एस्टेट के एशियन पैसेफिक अवार्ड से नवाजा गया. एसके संजीव ने कहा कि यह अवार्ड बिहार के लिए गर्व की बात है. कंपनी के कई बहुआयामी प्रोजेक्ट बिहार और उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं. कंपनी हमेशा ग्राहकों के इन्वेस्टमेंट एवं रिटर्न पर कार्य […]
संवाददाता, पटना सांईं डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एसके संजीव को रियल एस्टेट के एशियन पैसेफिक अवार्ड से नवाजा गया. एसके संजीव ने कहा कि यह अवार्ड बिहार के लिए गर्व की बात है. कंपनी के कई बहुआयामी प्रोजेक्ट बिहार और उत्तर प्रदेश में चल रहे हैं. कंपनी हमेशा ग्राहकों के इन्वेस्टमेंट एवं रिटर्न पर कार्य करती रहती है. हेवेंस एमआइपी द्वारा न्यूनतम मासिक किस्तों पर विकसित व्यावसायिक एवं आवासीय भूखंड उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा आवासीय फ्लैट भी उपलब्ध हैं.