दो चोर पकड़े गये, 20 लाख के जेवरात व अन्य कीमती सामान बरामद
जक्कनपुर पुलिस को मिली सफलता संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाना ने रविवार की देर रात मीठापुर इलाके से दो चोर को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी के करीब 20 लाख के जेवर व अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है. उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही […]
जक्कनपुर पुलिस को मिली सफलता संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाना ने रविवार की देर रात मीठापुर इलाके से दो चोर को गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी के करीब 20 लाख के जेवर व अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है. उनकी निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस को उन दोनों ने अपने गिरोह के सरगना व अन्य सदस्यों के संबंध में पूरी जानकारी दे दी है. बताया जाता है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दानापुर, जक्कनपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी के कई इलाकों में छापेमारी की, जिसमें दो अन्य चोरों के भी पकड़े जाने की खबर है. हालांकि, पुलिस फिलहाल उन लोगों के नाम नहीं बता रही है. सूत्रों के अनुसार, इन चोरों ने कंकड़बाग, जक्कनपुर व गर्दनीबाग समेत एक दर्जन थाना क्षेत्रों में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. शहर में हुई दो दर्जन से अधिक की चोरी की घटनाओं में इन चोरों की संलिप्तता रही है. ये लोग वैसे घरों को निशाना बनाते थे, जिनके मालिक घर से बाहर गये हुए होते थे. इन घरों की पहले ये लोग रेकी करते थे और फिर घटना को अंजाम देते थे.