भाई की हत्या में आजीवन कारावास

– मसौढ़ी में सर्वानंद सिंह की संपत्ति विवाद में भाई ने ही कर दी थी हत्यान्यायालय संवाददाता, पटनासंपत्ति विवाद को लेकर अभियुक्त कृष्णा सिंह को अपने ही भाई सर्वानंद सिंह के हत्या मामले में पटना के एडीजे-सात दानपाल सिंह की अदालत ने सोमवार को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी. उक्त मामला मसौढ़ी थाना कांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

– मसौढ़ी में सर्वानंद सिंह की संपत्ति विवाद में भाई ने ही कर दी थी हत्यान्यायालय संवाददाता, पटनासंपत्ति विवाद को लेकर अभियुक्त कृष्णा सिंह को अपने ही भाई सर्वानंद सिंह के हत्या मामले में पटना के एडीजे-सात दानपाल सिंह की अदालत ने सोमवार को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी. उक्त मामला मसौढ़ी थाना कांड संख्या 118/11 से संबंधित है, जिसे मार्च 2011 में दर्ज कराया गया था. इसमें मृतक की पत्नी कमलावती देवी (गंगा चक, मसौढ़ी) ने अपने बयान में बताया कि उसके पति 26 फरवरी, 11 को शाम में बंटवारे में जमीन के बदले मिलनेवाली राशि 15 हजार मांगने कृष्णा सिंह के पास गये, तो आरोपित ने विवाद कर ईंट से सर्वानंद के सिर, चेहरे व नाक पर बुरी तरह से मारा. इससे पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने पांच जून, 2011 को आरोपित के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया. आठ गवाहों ने गवाही दी. सोमवार को कोर्ट में सजा सुनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version