मानसिक रूप से निशक्त बच्चों के साथ मनाया जायेगा नेशनल डे
लाइफ रिपोर्टर@पटनाइंस्टीट्यूट फॉर द मेनटली हैंडिकैप्ड चिल्ड्रेन द्वारा आज बिरसा भवन आर ब्लॉक में मेनटली रिटारडेड नेशनल डे मनाया जायेगा. 12 बजे शुरू होनेवाले कार्यक्रम में बच्चों का फैंसी ड्रेस, मेनटल रिटारडेड के लिए डिस्कशन, वीडियो शो, क्विज कंपीटीशन होगा. इसके साथ ही मेलडी डिकोस्टा ग्रुप द्वारा कल्चरल फंक्शन भी होगा. संस्था के पिरंसिपल तनमय […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनाइंस्टीट्यूट फॉर द मेनटली हैंडिकैप्ड चिल्ड्रेन द्वारा आज बिरसा भवन आर ब्लॉक में मेनटली रिटारडेड नेशनल डे मनाया जायेगा. 12 बजे शुरू होनेवाले कार्यक्रम में बच्चों का फैंसी ड्रेस, मेनटल रिटारडेड के लिए डिस्कशन, वीडियो शो, क्विज कंपीटीशन होगा. इसके साथ ही मेलडी डिकोस्टा ग्रुप द्वारा कल्चरल फंक्शन भी होगा. संस्था के पिरंसिपल तनमय चटर्जी ने कहा कि कार्यक्रम के बीच में ही अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि लोगों को संबोधित भी करेंगे.