स्वच्छता अभियान चलायेगा पीयू कर्मचारी संघसंघ के कोष से मिलेगा रिटायर्ड व मृत कर्मचारियों को मदद लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ का शनिवार को आम सभा की बैठक हुई. इसमें पांच प्रस्ताव पास किये गये. सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसमें कर्मचारी अपनी मांगों की पूर्ति के लिए 14 जनवरी 2015 तक पटना यूनिवर्सिटी प्रशासन को समय दिया है. सेवानिवृत व मृत कर्मचारियों को संघ कोष से लाभ दिया जायेगा. संघ कार्यालय का कायाकल्प किया जायेगा. स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसके साथ बैठक में संघ के संरक्षक विधान पार्षद नीरज कुमार कुलपति के क्रिया कलापों व फिजुल खर्ची पर गंभीर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि इस बात कि शिकायत राज्यपाल व राज्य सरकार से किया जायेगा. कर्मचारियों की समस्याओं तथा राशि की मांग पत्र शीघ्र राज्य सरकार को भेजने का कार्य कें ताकि राज्य स्त पर समस्याओं का समाधान किया जा सके तथा आवश्यक राशि विमुक्त किया जा सके. बैठक में संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद, सुरेंदर सिंह, महासचिव रण विजय, नसीम खां, मिंटू, पवन, राजेश के साथ यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारी मौजूद थे.
कुलपति के खिलाफ करेंगे शिकायत- नीरज
स्वच्छता अभियान चलायेगा पीयू कर्मचारी संघसंघ के कोष से मिलेगा रिटायर्ड व मृत कर्मचारियों को मदद लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी कर्मचारी संघ का शनिवार को आम सभा की बैठक हुई. इसमें पांच प्रस्ताव पास किये गये. सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसमें कर्मचारी अपनी मांगों की पूर्ति के लिए 14 जनवरी 2015 तक पटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement