profilePicture

समाज के लिए देना चाहिए कुछ समय

पटनाअखिल भारती विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शनिवार को भीम राव अंबेडकर के पुण्यतिथि को सामाजिक समता दिवस के रुप में मनाया. सायंस कॉलेज व कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कार्यक्रम हुए. सायंस कॉलेज में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो आरएन पांडेय ने किया. एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन ने का कि अंबेडकर ने जीवन भर समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

पटनाअखिल भारती विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शनिवार को भीम राव अंबेडकर के पुण्यतिथि को सामाजिक समता दिवस के रुप में मनाया. सायंस कॉलेज व कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कार्यक्रम हुए. सायंस कॉलेज में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो आरएन पांडेय ने किया. एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन ने का कि अंबेडकर ने जीवन भर समाज के वंचित वर्गो को मुख्यधारा में लाने के लिए सार्थक प्रयास किया. आज के युवाओं को उनकी जीवनी से प्रेरण लेते हुए अपने जीवन का कुछ समय समाज के मुख्यधारा से वंचित वर्ग को सहयोग कर भारत को सशक्त बनाने में करना चाहिए. वहीं कॉलेज ऑफ कॉमर्स में कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो बबन सिंह ने किया. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विवेक कुमार राय ने कहा कि अंबेडकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य पप्पू वर्मा, हिमांशु, प्रो अमरेंद्र नारायण, प्रो रविंद्र, प्रो तारिक फातमी, विक्की, अमित, नित्यम, आलोक तिवारी, गीतेश, विकास के अलावा अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version