बेहतरी के लिए बदलाव का विरोध न हो: नंदकिशोर,सं

संवाददाता,पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि योजना आयोग को नया रूप देने की कोशिश का विपक्ष विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि सभी राज्यों का विकास हो. गांव ओर शहर की तरक्की हो,लेकिन जदयू योजना आयोग के स्वरूप में बदलाव का विरोध कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 9:02 PM

संवाददाता,पटना विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि योजना आयोग को नया रूप देने की कोशिश का विपक्ष विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि सभी राज्यों का विकास हो. गांव ओर शहर की तरक्की हो,लेकिन जदयू योजना आयोग के स्वरूप में बदलाव का विरोध कर रहा है. यादव ने कहा कि बदलाव से कामकाज में पारदर्शिता आयेगी और राज्यों का रूतबा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने योजना आयोग के स्वरूप का जो खाका सुझाया है,उसमें तीन स्तरीय टीम होगी. पीएम, सीएम, केंद्रीय मंत्रिपरिषद्,केंद्र और राज्य के नौकरशाह भी टीम में होंगे.उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग सदस्यों के टीम में होने से नयी संस्था के फैसले में तेजी आयेगी. यादव ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान योजना आयोग के समक्ष बड़ी संख्या में मामले लंबित थे. फैसला लेने में देर होती थी. इस कारण विकास कार्य ठप पड़ गया था.

Next Article

Exit mobile version