मिलों के पास खुलेंगे धान क्रय केंद्र
पटना. राज्य सरकार ने चावल मिलों के पास धान क्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. इससे धान की कुटाई में आसानी के साथ-साथ सरकार को मिलों तक धान ले जाने पर परिवहन खर्च भी बचेगा. इसके लिए प्रति प्रखंड कम-से-कम एक मिल को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग […]
पटना. राज्य सरकार ने चावल मिलों के पास धान क्रय केंद्र खोलने का निर्देश दिया है. इससे धान की कुटाई में आसानी के साथ-साथ सरकार को मिलों तक धान ले जाने पर परिवहन खर्च भी बचेगा. इसके लिए प्रति प्रखंड कम-से-कम एक मिल को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने दिया. मिल के चयन में उसके मालिकों पर विभाग का कोई बकाया न होने का शर्त रखा गया है. राज्य खाद्य निगम के एमडी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि क्रय केंद्रों के लिए सभी आवश्यक तैयारी को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि धान में नमी के कारण क्रय का कार्य तेज नहीं हो सका है. यह नमी 125 प्रतिशत तक है. 14-15 दिसंबर से क्रय केंद्र क्रियाशील हो जायेंगे.