ठंड में पटरी पर आ रही दरार, अलर्ट जारी-सं
पटना. सर्दी का असर रेलवे ट्रैक पर भी दिखने लगा है. एक सप्ताह के भीतर दानापुर मंडल में दो बार पटरी मंे दरार आने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसको देखते हुए मंडल की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल की ओर से रात-दिन पेट्रोलिंग करने के निर्देश जारी […]
पटना. सर्दी का असर रेलवे ट्रैक पर भी दिखने लगा है. एक सप्ताह के भीतर दानापुर मंडल में दो बार पटरी मंे दरार आने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसको देखते हुए मंडल की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल की ओर से रात-दिन पेट्रोलिंग करने के निर्देश जारी किये गये हैं. सीनियर डीसीएम अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि 20 जनवरी तक अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट के अंतर्गत बताया गया है कि ड्राइवर कुहासे में कैसे गाड़ी चलायें व पटाखे का इस्तेमाल कब किया जाये. उन्होंने बताया कि इस बार गैंग मैनों की बीट बांट दी गयी है. बीट के अनुसार गैंगमैन अपने क्षेत्र में गश्ती कर रात-दिन ट्रैक पर नजर रखेंगे.