वाहन चोरी में संलिप्त होटल मालिक को पुलिस ने पकड़ा
– बाइक व चार पहिया मिला कर करीब डेढ़ दर्जन वाहन चोरी का दे चुका है अंजाम – उत्तरी बिहार व नेपाल के कुछ ठिकानों से गाड़ी बरामद के लिए पुलिस टीम रवाना – सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपित, आशियाना नगर में चलाता है होटल संवाददाता, पटनाहोटल व्यवसाय की आड़ में वाहन चोरी का […]
– बाइक व चार पहिया मिला कर करीब डेढ़ दर्जन वाहन चोरी का दे चुका है अंजाम – उत्तरी बिहार व नेपाल के कुछ ठिकानों से गाड़ी बरामद के लिए पुलिस टीम रवाना – सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपित, आशियाना नगर में चलाता है होटल संवाददाता, पटनाहोटल व्यवसाय की आड़ में वाहन चोरी का धंधा कर रहे सोनू आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि वह दो पहिये और चार पहिये के करीब डेढ़ दर्जन गाडि़यों को चोरी करने क बाद बेच दिया है. उसने उत्तरी बिहार और नेपाल के कुछ ठिकानों का नाम बताया है, जहां गाडि़यां बेची गयी हैं. गाड़ी बरामद करने के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है. आशियाना नगर में होटल चलानेवाले सोनू आलम पर पुलिस की नजर शायद कभी नहीं जाती, अगर सीसीटीवी में उसके फुटेज नहीं मिलते. होटल का व्यवसाय करनेवाला सोनू वाहन चोरी के गिरोह से जुड़ गया था. गाड़ी चुराने तथा उसे बेच कर मोटा पैसा कमाना उसका मुख्य काम हो गया था. इस बीच पुलिस को एक ऐसा सुराग हाथ लगा, जिससे सोनू का नाम उजागर हुआ. हुआ यूं कि आरके नगर में दो सितंबर को एक मार्शल गाड़ी चोरी हुई थी. आरके नगर पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी थी. इस दौरान जब सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया, तो सोनू आलम का फुटेज मिला. आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने के बाद पुलिस ने रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता कबूल की. उसने बताया कि वह गाड़ी चुराने के बाद उत्तरी बिहार के कुछ इलाके तथा नेपाल में ले जाकर बेच देता था. उसने मार्शल गाड़ी को भी बेच दिया है. पुलिस गाडि़यों की बरामदगी में जुटी हुई है.