गोपालगंज में अगवा खैनी व्यवसायी की हत्या

गोपालगंज. शहर से अगवा खैनी कारोबारी की हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह मांझा थाने के डोमहाता गांव के चंवर में शव मिला. अपराधियों ने हंसिया से गला रेत कर उसकी हत्या करने के बाद बाइक और 40 हजार रुपये लूट लिये. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. एएसपी अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 11:02 PM

गोपालगंज. शहर से अगवा खैनी कारोबारी की हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह मांझा थाने के डोमहाता गांव के चंवर में शव मिला. अपराधियों ने हंसिया से गला रेत कर उसकी हत्या करने के बाद बाइक और 40 हजार रुपये लूट लिये. हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. एएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छानबीन की. मृत कारोबारी थावे थाना क्षेत्र के मीरअली गांव के निवासी 55 वर्षीय अताउल हक उर्फ उगम मियां बताये गये हैं. इनका खैनी का थोक कारोबार बड़ी बाजार में चलता था. परिजनों ने बताया कि रविवार को उगम मियां दुकान पर थे. उन्होंने देर शाम दुकान बंद करने के बाद घर पर बातचीत की. बाजार से सब्जी खरीद कर बाइक से जाने के लिए निकले. देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन बेचैन हो गये.

Next Article

Exit mobile version