विभाग की गलत नीतियों के कारण राजकीय नलकूप मृतप्राय : संघ
संवाददाता, पटना.बिहार राजकीय नलकूप कर्मचारी संघ के उप महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि विभाग की गलत नीतियों के कारण राजकीय नलकूप मृतप्राय हो गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई की आवश्यकता है. ऐसे में सरकार ने नलकूप विभाग का वित्तीय वर्ष के मध्य में पुनर्गठन करवाया. इससे साफ प्रतीत होता है […]
संवाददाता, पटना.बिहार राजकीय नलकूप कर्मचारी संघ के उप महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि विभाग की गलत नीतियों के कारण राजकीय नलकूप मृतप्राय हो गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई की आवश्यकता है. ऐसे में सरकार ने नलकूप विभाग का वित्तीय वर्ष के मध्य में पुनर्गठन करवाया. इससे साफ प्रतीत होता है कि प्रशासनिक विभाग के सचिव किसानों के महत्वपूर्ण रबी फसल को बरबाद करना चाहती है. बिहार राजकीय नलकूप कर्मचारी/संघ की बैठक अध्यक्ष रामानुज सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उप महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कर्मचारियों ने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रख कर मध्य सिंचाई व भूगर्भ सिंचाई के माध्यम से नलकूप व लघु सिंचाई का गठन किया गया था. परंतु सचिव द्वारा अपने दायित्वों को निर्वहन नहीं किया जा रहा है. इसके कारण नलकूप से किसानों को सही समय पर सिंचाई का लाभ नहीं मिल रहा है. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मो. सलाउद्दीन, मंत्री सुशील शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष पांडेय, राम उद्गार सिंह ने बैठक को संबोधित किया.