profilePicture

पटना में नुरुम योजनाएं ठप: अरुण,सं

संवाददाता,पटनाकुम्हरार के विधायक और विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि पटना में नुरूम एवं जल मीनार की योजना ठप है. पटना में 2009-10 में शुरू योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन विस्तार के लिए 526 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. राशि से राजधानी के 72 वाडार्ें में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 11:02 PM

संवाददाता,पटनाकुम्हरार के विधायक और विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि पटना में नुरूम एवं जल मीनार की योजना ठप है. पटना में 2009-10 में शुरू योजना के तहत पेयजल पाइप लाइन विस्तार के लिए 526 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. राशि से राजधानी के 72 वाडार्ें में जलमीनार बनानी थी. उन्होंने कहा कि पिछले साल से योजना पूरी तरह ठप है. इससे नगर विकास मंत्री का कोई लेना देना नहीं रह गया है. लव-कुश समाज नीतीश के साथ: कुशवाहासंवाददाता,पटनाबिहार राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा है कि राज्य के लव और कुश हमेशा से नीतीश कुमार के साथ रहे हैं. लव-कुश को लेकर सुशील कुमार मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया में कुशवाहा ने कहा है कि मोदी हताशा में बयान दे रहे हैं. विभिन्न जिलों में कुशवाहा राजनीतिक चेतना सम्मेलन में कुशवाहा बंधुओं की उपस्थिति साबित करता है कि लव-कुश नीतीश के साथ हैं. योजना का विरोधसंवाददाता,पटनाराष्ट्रीय समाजवादी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज कुमार राज बहादुर देशनायक ने कहा है कि दल डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना का विरोध करता है. उन्होंने कहा है कि पहले लोगों को गैस के लिए एजेंसी का चक्कर लगाना पड़ता था.अब लोगों को बैंक का चक्कर लगाना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version