वित्तरहित संस्थाओं को मिलेगा अनुदान : वृशिण पटेल,सं
— अंडर टेकिंग लेने के बाद शुरू होगी प्रक्रियासंवाददाता,पटना वित्त रहित संस्थाओं से अंडर टेकिंग ले कर अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए वित्तरहित हाइस्कूल, इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों से लिखित रूप से प्रस्ताव लिया जायेगा. नियम को शिथिल कर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने दी. उन्होंने कहा कि वित्त रहित […]
— अंडर टेकिंग लेने के बाद शुरू होगी प्रक्रियासंवाददाता,पटना वित्त रहित संस्थाओं से अंडर टेकिंग ले कर अनुदान दिया जायेगा. इसके लिए वित्तरहित हाइस्कूल, इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों से लिखित रूप से प्रस्ताव लिया जायेगा. नियम को शिथिल कर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने दी. उन्होंने कहा कि वित्त रहित अनुदान में सख्त हिदायत दी गयी है कि राशि शीघ्र बांटी जाये. राशि बांटने का समय भी पार कर गया है. इसलिए राशि का भुगतान जल्द होना चाहिए. वित्त रहित डिग्री कॉलेजों के लिए 57 ए एक्ट से उसे भुगतान में परेशानी आ रही है. इसको शिथिल करने की तैयारी की जा रही है. इस पर प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट लाया जायेगा. अनुदान बांटने में जो दिक्कतें आ रही है उसमें स्थायी निदान क्या होगा. इसको विभाग देख रहा है. सूबे में करीब 750 वित्तरहित हाइ स्कूल, करीब 550 इंटर कॉलेज और 225 वित्तरहित कॉलेज हैं. इन कॉलेजों के लिए 2010 का अनुदान करीब 104 करोड़ एक साल पहले ही चला गया है,लेकिन एक्ट 57 ए के कारण राशि के भुगतान करने में परेशानी हो रही है. एक्ट के अनुसार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित जो कर्मचारी हैं उन्हें ही राशि का भुगतान करना है, लेकिन फिलहाल जो भी कर्मचारी हैं. वे उससे अनुशंसित नहीं हैं.