पुरस्कृत किये गये भगवती प्रसाद द्विवेदी
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाउत्तर प्रदेश सरकार के हिंदी संस्थान की ओरद से लखनऊ के यशपाल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में हिंदी-भोजपुरी के लब्धप्रतिष्ठ कवि-कथाकार एवं बाल साहित्य-शिल्पी भगवती प्रसाद द्विवेदी को उनके नवगीत-संग्रह ‘नयी कोंपलों की खातिर’ के लिए वर्ष 2013 का ‘निराला पुरस्कार’ गत सात दिसंबर, 2014 को प्रदान किया गया. भारत-भारती सम्मान […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाउत्तर प्रदेश सरकार के हिंदी संस्थान की ओरद से लखनऊ के यशपाल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में हिंदी-भोजपुरी के लब्धप्रतिष्ठ कवि-कथाकार एवं बाल साहित्य-शिल्पी भगवती प्रसाद द्विवेदी को उनके नवगीत-संग्रह ‘नयी कोंपलों की खातिर’ के लिए वर्ष 2013 का ‘निराला पुरस्कार’ गत सात दिसंबर, 2014 को प्रदान किया गया. भारत-भारती सम्मान प्राप्त प्रख्यात कथाकार दूधनाथ सिंह, संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और निदेशक डा. सुधाकर अदीव ने संयुक्त रूप से शॉल, प्रशस्ति पत्र व 50 हजार रुपये का मांग ड्रॉफ्ट देकर पुरस्कृत किया. श्री द्विवेदी के हिंदी-भोजपुरी के कहानी-संग्रह ‘चीरहरण’ ‘अस्तित्वबोध’, ‘फीलगुड’, ‘भविष्य का वर्तमान’, ‘ठेंगा’, कविता-संग्रह ‘जौ-जौ आगर’, दो भोजपुरी उपन्यास, बाल साहित्य की छिहत्तर पुस्तके तथा आलोचना ग्रंथ ‘भिखारी ठाकुर’ भोजपुरी के भारतेंदु’, ‘महेंदर मिसिर’, भोपुरी गीतकार चर्चा के केंद्र में रहे हैं और इसके पूर्व उन्हें बिहार राष्ट्रभाषा परिषद से विशिष्ट साहित्य सेवा सम्मान, बिहार सरकार का राजभाषा पुरस्कार भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार, चिल्ड्रंस बुक ट्रस्ट तथा अन्य संस्थाओं के कई राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान प्राप्त हो चुके हैं. बिहार के साहित्य प्रेमियों और शुभचिंतकों ने द्विवेदी जी को निराला पुरस्कार प्राप्ति पर हार्दिक बधाई दी हैं.