21 day lockdown : नीतीश सरकार का बड़ा एलान, राशन कार्डधारी हर परिवार के खाते में दिये जायेंगे एक हजार रुपये

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए नीतीश सरकार ने सूबे के सभी राशन कार्डधारियों को प्रति परिवार एक हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. यह राशि लाभुकों के खाते में सीधे डीबीटी के जरिये अंतरित की जायेगी. मालूम हो कि 21 दिनों के लॉकडाउन (lockdown) को लेकर सरकार ने यह निर्णय किया है.

By Kaushal Kishor | March 25, 2020 5:26 PM

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए बिहार में किये गये लॉकडाउन के परिप्रेक्ष्य में आज राज्य सरकार ने यह निर्णय किया है कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रुपये की राशि प्रति परिवार दी जायेगी. यह राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की जायेगी.

मालूम हो कि दिनांक 23 मार्च, 2020 को लॉकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में अवस्थित सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रुपये प्रति परिवार देने का निर्णय किया गया था. लेकिन, वर्तमान में लॉकडाउन को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय किया गया कि अब सभी राशन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रुपये की राशि प्रति परिवार दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version