295 किसानों में प्रोत्साहन राशि के बांटे गये ~22.65 लाख
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शनिवार काे पटना के अरण्य भवन में आयोजित समारोह में कृषि वानिकी योजना के तहत 295 किसानों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर करीब 22.65 लाख रुपये का वितरण किया.
पटना. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शनिवार काे पटना के अरण्य भवन में आयोजित समारोह में कृषि वानिकी योजना के तहत 295 किसानों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर करीब 22.65 लाख रुपये का वितरण किया. इसमें पटना जिले के 54 किसानों को कुल 4.28 लाख रुपये, वैशाली जिले के आठ किसानों को कुल 1.28 लाख रुपये, भोजपुर जिले के 233 किसानों को कुल 17.09 लाख रुपये दिये गये. कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों से योजना के संबंध में विचार एवं सुझाव लिये गये. राज्य के सभी जिलों में इस योजना के तहत किसानों को दिसंबर महीने में दो करोड़ से अधिक राशि का वितरण किया गया. इस समारोह में किसानों को यह जानकारी दी गयी कि जिलों में मुख्यमंत्री निजी पौधशाला स्थापना योजना के तहत शामिल किसानों के बीच 11 करोड़ 47 लाख 39 हजार 160 रुपये का वितरण भी किया जाना है. गौरतलब है कि कृषि वानिकी योजना में शामिल होने वाले किसानों को विभाग की स्थानीय पौधशालाओं से 10 रुपये लेकर पौधे उपलब्ध कराये जाते हैं. पौधों की देखभाल के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है