54 शहरों से पटना के मार्गों पर चलेंगी 122 बसें

राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए लगातार नये-नये रूटों पर बसों का परिचालन शुरू करने में जुटा हे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 7:47 PM

– अगले माह से बसों का चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा परिचालन

संवाददाता, पटना

राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए लगातार नये-नये रूटों पर बसों का परिचालन शुरू करने में जुटा हे. इसी कड़ी में 54 शहरों से पटना तक बसों का परिचालन करने का फैसला लिया गया है. सभी बसें विभिन्न शहरों से पटना के विभिन्न मार्गों और छोटे शहरों-कस्बों को जोड़ते हुए अपने गंतव्य शहर में जाकर रूकेंगी. विभाग ने इन रूटों पर बसों के परिचालन को लेकर रिक्तियों को सार्वजनिक करने के बाद आगे की प्रक्रिया भी पूरी की गयी है. अगले माह से बसों का परिचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू हो जायेगा. सभी रूटों पर 122 बसों का परिचालन होगा.

बसों के परिचालन से यातायात सुविधा बढ़ेगी , ट्रैफिक पर दबाव होगा कम

पिछले माह परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में पाया गया है कि राज्य के कई मार्गों पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है. जिसमें राजधानी पटना से सम्बद्ध रुटों पर यात्रियों की संख्या में अपेक्षित बढ़ोतरी हुई है. लेकिन, अब भी जरूरत के अनुसार इन मार्गों पर बसों का परिचालन नहीं हो पा रहा है. इस कारण पटना से जुड़े मार्गों पर यात्री सुविधा को बढ़ाने और ट्रैफिक पर दबाव कम करने के लिए यह निर्णय लिया है. इससे आम लोगों की परेशानी कम होगी और उन्हें आवागमन का बेहतर विकल्प मिल सकेगा.

इन कारणों से लिया गया है निर्णय

परिवहन अधिकारियों के मुताबिक पटना से अन्य शहरों से लिए और बसों की आवश्यकता है. राजधानी पटना आने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों का पटना आने का सिलसिला बढ़ा है. पटना में सूबे के विभिन्न हिस्सों के बच्चे पढ़ने आते हैं.खासकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं के लिए बच्चे कोचिंग में दाखिला ले रहे हैं.हाल के दिनों में इलाज कराने के लिए भी पटना आने वाले लोगों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

इन शहरों से पटना तक पहुंचेगी बसें

भागलपुर, बांका, पूर्णिया, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सीवान, खगड़िया, मधेपुरा, भभुआ, बेगूसराय, मझुबनी, सुपौल, दरभंगा, समस्तीपुर, किशनगंज, मुंगेर, बेतिया, सासाराम, जयनगर, औरंगाबाद, नवादा, देव, आदापुर, लौकहा, वीरपुर, डेहरी, लहेरियासराय, झंझारपुर, पाली, तेलपा, जमालपुर, मधवापुर, पिपरौन, बेला, परसौनी, कुनौली, अंधरामठ, मधेपुर, विशुनपुरा, सिकटा, अख्ता, भिट्ठामोड़, भिसुआबाजार, रसियारी, गोह, सिकंदरा, निर्मली, कुचायकोट, साहरघाट, कटैया, पगड़ा, जन्दाहा, चेनारी, कौआकोल से जुड़ेंगे पटना के मार्ग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version