बिहार : 22 दिन के बच्चे ने दी कोरोना को मात, ठीक होकर लौटा घर

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोरोना संक्रमित बाढ़ बेलछी निवासी 22 दिन व दो वर्ष के बच्चे समेत चार मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. घर जाने वालों में पटना व वैशाली के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2020 7:56 AM

पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोरोना संक्रमित बाढ़ बेलछी निवासी 22 दिन व दो वर्ष के बच्चे समेत चार मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया. घर जाने वालों में पटना व वैशाली के हैं. प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, इसमें 14 मई को भर्ती बाढ़ बेलछी के 22 दिन का नवजात, पंद्रह मई को भर्ती महुआ वैशाली के दो वर्ष का बच्चा शामिल हैं. अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 153 हो गयी है.

कोरोना के तीन व 40 संदिग्ध नये मरीज भर्ती

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को कोरोना के तीन और 40 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं. भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में बेगूसराय के एक महिला मरीज के साथ सारण व बांका के मरीज हैं. भर्ती संदिग्ध मरीज में 12 महिलाएं हैं. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ित 28 मरीज समेत 100 को भर्ती कर अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. संदिग्ध भर्ती मरीजों के सैंपल जांच के लिए अगमकुआं स्थित आरएमआरआइ में भेजा गया है. 75 मरीजों की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है. अब तक अस्पताल में 1252 मरीज को भर्ती कर उपचार किया गया है. वहीं 1139 डिस्चार्ज में कोरोना संक्रमित 153 मरीज ठीक होकर व संदिग्ध मरीज हैं.

छह नर्स व एक डॉक्टर के लिये गये सैंपल

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को 36 लोगों का सैंपल संग्रह किया गया है. इसमें तीन कोरोना संक्रमित मरीजों का सैंपल दोबारा जांच के लिए संग्रह किया गया है. जबकि संग्रहित नये सैंपल में छह नर्स व एक डाॅक्टर के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले भेजे गये सैंपल व नर्सिंग स्टाफ की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

Next Article

Exit mobile version