कैंपस : निजी की तरह सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
निजी स्कूलों की तर्ज पर जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
-पांच करोड़ की लागत से पहले चरण में शहर के 22 स्कूलों को बनाया जायेगा मॉडल
–
एसी क्लासरूम में बैठकर पढ़ेंगे बच्चे
संवाददाता, पटना
निजी स्कूलों की तर्ज पर जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों को मॉडल बनाने का निर्णय लिया है. मॉडल स्कूल बनाने की शुरुआत शहरी क्षेत्र के स्कूलों से की जायेगी. पहले चरण में शहर के 22 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. मॉडल स्कूल बनाने के लिए शहर के उच्च माध्यमिक स्कूलों का चयन किया गया है. विभाग ने मॉडल स्कूल तैयार करने के लिए पटना जिले को पांच करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. शहर के वैसे स्कूलों को ही मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा, जहां पर्याप्त जमीन है और खेल के मैदान हैं. पहले चरण में शहर में 22 उच्च माध्यमिक स्कूलों को मॉडल बनाया जायेगा. इसके बाद जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी खेल के मैदान वाले स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए चयनित किया जायेगा. सबसे पहले चयनित स्कूलों के बाउंड्री वाल को ऊंचा और भव्य बनाया जायेगा. इसके बाद खेल के मैदानों को समतल करना, शौचालय की बेहतर व्यवस्था करना, पीने के पानी और बोरिंग की व्यवस्था की जायेगी. स्कूलों में सिविल वर्क पूरा होने के बाद इन्फ्रास्ट्रक्टर और इंटीरियर को विकसित किया जायेगा. चयनित स्कूलों को मॉडल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.मॉडल स्कूलों में विद्यार्थियों को मिलेगी यह सुविधाएं
प्रत्येक कक्षा वातानुकूलित होगा, क्लासरूम के फर्श पर विट्रीफाइड टाइल्स और दीवारों पर पुट्टी होगी, आइसीटी लैब, लाइब्रेरी, आधुनिक साइंस लैब, जिम, लड़के और लड़कियों के लिए अलग कॉमन रूम, इंडोर और आउटडोर गेम के खेल उपकरण की व्यवस्था होगी, वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होगी, विज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए आइआइटी पटना के सहयोग से लैब तैयार किया जायेगा. सभी स्कूलों में दिन और रात के लिए प्रहरी होंगे.शहर के इन स्कूलों को बनाया जायेगा मॉडल
बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल, पटना कॉलेजिएट स्कूल, मिलर हाइस्कूल, शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक स्कूल, केबी सहाय हाइस्कूल, टीके घोष, बालिका उच्च विद्यालय, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सर जेडी पाटलिपुत्र हाइस्कूल, बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, चिरैयाटांड़ हाइस्कूल, रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय आदि.कोट : स्कूल को मॉडल बनाने का काम एक साल में होगा पूरा
उच्च माध्यमिक स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में पांच करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. स्कूलाें का चयन कर लिया गया है. मॉडल स्कूल बनाने का काम एक साल में पूरा कर लिया जायेगा. प्रयोगशाला तैयार करने के लिए आइआइटी पटना का सहयोग लिया जा रहा है. जिले के सात स्कूलों में आइआइटी, पटना के सहयोग से प्रयोगशाला तैयार भी कर ली गयी है. स्कूल के भवनों की मरम्मत शुरू है. खेल के मैदान को समतल किया जा रहा है.
–संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी पटना B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है