Patna : कनाडा भेजने के नाम पर नेपाल के 22 लोगों से 26 लाख रुपये ठगे

22 नेपाली नागरिकों से शातिरों ने कनाडा भेजने के नाम पर 26 लाख रुपये ठग लिये. पीड़ित महिला ने आरोपित को महावीर मंदिर के पास बुलाया और पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 7:24 PM

संवाददाता, पटना : नेपाल के 22 नागरिकों से कनाडा भेजने के नाम पर 26 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार हुई महिला ने आरोपित को पटना जंक्शन स्थित महावी मंदिर के पास बुलाया और उसे पकड़ कर कोतवाली थाने की पुलिस को सौंप दिया. हालांकि, बाद में जब पुलिस ने लिखित आवेदन देने के लिए पीड़ित परिवार के लोगाें से कहा, तो सभी मुकर गये, जिसके बाद आरोपित युवक को छोड़ दिया.

नेपाल के रौहतट गौर की रहने वाली इंद्रासन देवी ने बताया कि आरोपित चार-पांच महीने पहले नेपाल में हमारे गांव में आया और गांव के 22 लोगों कनाडा भेजने के नाम पर पैसे की वसूली कर ली. आरोपित ने नेपाली नागरिकों से कहा था कि आधा पैसा अभी और आधा कनाडा में काम करके देना होगा. इसी पर इंद्रासन देवी ने तीन लाख रुपये दिये थे. पैसा लेने के बाद वह चला गया. कहा कि जब पटना बुलाया जायेगा, तो सभी आ जायेंगे. इसके बाद उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया. बाद में टाल-मटोल करने लगा और फिर फोन उठाना बंद कर दिया.

अंजान महिला बनकर किया फोन, तो मिलने आया युवक

इसी गांव के रहने वाले सोनेलाल सहनी ने बताया कि वह आरोपित को पकड़ने के लिए एक अंजान महिला द्वारा फोन कर कनाडा भेजने के लिए प्रलोभन दिया गया. करीब दस दिन बात करने के बाद युवक को महावीर मंदिर के पास बुलाया गया. इसके बाद महिला व उसके साथ अन्य लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ लिया और कोतवाली थाने की पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद जब पुलिस ने पीड़ित परिवार को लिखित आवेदन देने को कहा तो सभी मुकर गये. काफी देर आवेदन का इंतजार करने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version