सभी राज्य भी उबेर की टैक्सी सेवा पर लगाएं बैन : राजनाथ
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे ‘उबर’ की टैक्सी सेवाओं पर पाबंदी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सरकार कठोर शब्दों में इस रेप वारदात की निंदा करती है. अपराधी को सजा दिलाये जाने के […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि केंद्र ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे ‘उबर’ की टैक्सी सेवाओं पर पाबंदी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सरकार कठोर शब्दों में इस रेप वारदात की निंदा करती है. अपराधी को सजा दिलाये जाने के लिए सरकार सभी संभव कदम उठायेगी. एप आधारित टैक्सी बुकिंग सर्विस को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को भी पत्र लिख कर भेज दिया है. कांग्रेस के राजीव शुक्ला ने राजनाथ व गडकरी के परस्पर विरोध बयानों पर सवाल उठाये.