सीरियल बम ब्लास्ट मामले में दो का आवेदन खारिज
पटना. सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में पटना एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत द्वारा आरोपित हैदर अली व मुजीबुल्लाह अंसारी के आरोप विमुक्ति आवेदन को खारिज कर दिया और उनके खिलाफ आरोप गठन के लिए मामले को रखा है. इस मामले में एनआइए अनुसंधान के पश्चात गया व गांधी मैदान बम […]
पटना. सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में पटना एनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत द्वारा आरोपित हैदर अली व मुजीबुल्लाह अंसारी के आरोप विमुक्ति आवेदन को खारिज कर दिया और उनके खिलाफ आरोप गठन के लिए मामले को रखा है. इस मामले में एनआइए अनुसंधान के पश्चात गया व गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में संयुक्त रूप से आरोपपत्र दाखिल किया गया है और आरोप गठन के लिए सुनवाई चल रही है.