सुबह में कुहासा, दिन में धूप, ठंड बरकरार
तापमानसुबह 6:00 बजे : 6.2 डिसेदोपहर 2:00 बजे : 21.1 डिसेशाम 6:00 बजे : 11.0 डिसे रात्रि 9:00 बजे का तापमान- 000 देंगेसंवाददाता, पटनाराजधानी सहित पूरे सूबे के तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन ठंड सामान्य रूप से महसूस हो रही है. सुबह में घना कुहासा छाया रहता है, जिससे तापमान छह डिग्री सेल्सियस […]
तापमानसुबह 6:00 बजे : 6.2 डिसेदोपहर 2:00 बजे : 21.1 डिसेशाम 6:00 बजे : 11.0 डिसे रात्रि 9:00 बजे का तापमान- 000 देंगेसंवाददाता, पटनाराजधानी सहित पूरे सूबे के तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन ठंड सामान्य रूप से महसूस हो रही है. सुबह में घना कुहासा छाया रहता है, जिससे तापमान छह डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाता है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता है और धूप निकलती है, तो तापमान में भी बढ़ोतरी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. बच्चों को साढ़े सात से आठ बजे के बीच स्कूल पहुंचना होता है और इस समय घना कुहासा रहता है. मंगलवार को दिन के 11 बजे तक कुहासा छाया हुआ था. 11:30 बजे के बाद धूप निकली. हालांकि, धूप की तपिश से लोगों को ज्यादा राहत महसूस नहीं हुई. इसका कारण था कि हल्की पछुआ हवा चल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक राम कुमार गिरि ने बताया कि सुबह में कुहासा छाया रहेगा, लेकिन 10 बजे तक धूप निकलेगी. यह स्थिति अगले एक सप्ताह तक बनी रहेगी. इसके साथ ही तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव होता रहेगा.