दुल्हिनबाजार की खबर पेज 7

सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष का निधनदुल्हिनबाजार . सिनीयर सिटीजन एसोसिएशन शाखा दुल्हिनबाजार के अध्यक्ष सुदीश प्रसाद सिंह का निधन मंगलवार को हो गया. वे 65 वर्ष के थे. बताया जाता है कि लगभग तीन दिन पहले उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था और उनका इलाज पटना में चल रहा था. कन्या विवाह योजना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 9:02 PM

सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष का निधनदुल्हिनबाजार . सिनीयर सिटीजन एसोसिएशन शाखा दुल्हिनबाजार के अध्यक्ष सुदीश प्रसाद सिंह का निधन मंगलवार को हो गया. वे 65 वर्ष के थे. बताया जाता है कि लगभग तीन दिन पहले उनका ब्रेन हेमरेज हो गया था और उनका इलाज पटना में चल रहा था. कन्या विवाह योजना की राशि वितरित दुल्हिनबाजार . मंगलवार को दुल्हिनबाजार प्रखंड में कैंप लगा कर कन्या विवाह योजना की राशि का चेक वितरण किया गया. जहां कैंप में क्षेत्र के पांच पंचायत उलार सोरमपुरा, राजीपुर, सोनियावां, ऐनरवां, भिमनीचक, लाला भदसारा पंचायतों के 108 नव-विवाहित महिलाओं को पांच-पांच हजार का चेक वितरण किया गया. उद्घाटन बीडीओ शालनी प्रज्ञा ने किया. इस मौके पर मुखिया संतोष कुमार, विद्यानंद बिहारी, दिलीप तिवारी, नाजीर प्रभु सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version