संशोधित, संपर्क यात्रा
15 को खगडि़या और 20 को मधेपुरा व सहरसा में होगी संपर्क यात्रासंवाददाता.पटना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के दूसरे चरण में खगडि़या, सहरसा और मधेपुरा जिलों के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने बताया कि खगडि़या जिले में 15 दिसंबर और मधेपुरा व सहरसा जिलों […]
15 को खगडि़या और 20 को मधेपुरा व सहरसा में होगी संपर्क यात्रासंवाददाता.पटना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा के दूसरे चरण में खगडि़या, सहरसा और मधेपुरा जिलों के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गयी है. प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने बताया कि खगडि़या जिले में 15 दिसंबर और मधेपुरा व सहरसा जिलों 20 दिसंबर को संपर्क यात्रा सह राजनीतिक सम्मेलन होगा. सहरसा में स्थानीय स्टेडियम, जबकि मधेपुरा में उदाकिशुनगंज प्रखंड में संपर्क यात्रा सह जिला राजनीतिक सम्मेलन होगा. जमुई जिले में संपर्क यात्रा की तिथि घोषित होना बाकी रह गया है. संपर्क यात्रा के पहले चरण में ये जिले बच गये थे.