पीयू में हर स्तर पर गिरावट हुई है
वर्कशॉप का आज अंतिम दिनपटनापटना कॉलेज के सेमिनार हॉल में पीजी के एचओडी व सभी संकायाध्यक्षों की ‘खुले माहौल में शिक्षा एवं शोध’ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॉप का मंगलवार दूसरा दिन था. वर्कशॉप नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (न्यूपा), नयी दिल्ली व पटना यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जा रहा है. वर्कशॉप आठ से […]
वर्कशॉप का आज अंतिम दिनपटनापटना कॉलेज के सेमिनार हॉल में पीजी के एचओडी व सभी संकायाध्यक्षों की ‘खुले माहौल में शिक्षा एवं शोध’ विषय पर तीन दिवसीय वर्कशॉप का मंगलवार दूसरा दिन था. वर्कशॉप नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन (न्यूपा), नयी दिल्ली व पटना यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जा रहा है. वर्कशॉप आठ से 10 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम के दूसरे दिन बीएचयू, बंगाल, बिहार के यूनिवर्सिटी के एकेडमिक माहौल पर चर्चा हुई. इसमें पटना यूनिवर्सिटी के बारे में पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो नवल किशोर चौधरी ने बताया कि पटना यूनिवर्सिटी का एकेडमिक माहौल खराब है. हर स्तर से पीयू में गिरावट आयी है. शिक्षक से लेकर छात्र तक. पीयू में शिक्षकों की कमी से एग्जाम में चोरी की घटना बढ़ी है. जो अधिकारी में पीयू में बैठे है वह हरेक पहलू पर ध्यान नहीं देते है. जिससे पीयू का स्तर काफी गिर गया है. मौके पर बिहार, बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश व झारखंड यूनिवर्सिटी के पीजी हेड व डीन शामिल थे.