नालंदा में शुरू होगा कंगारू मदर केयर सिस्टम
पूरे देश में पांच जिला अस्पतालों में एक साथ होना है चालूजनवरी से चालू होने की है उम्मीद संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा )केंद्र सरकार की कंगारू मदर केयर यूनिट सिस्टम यानी केएमसीसी नामक यह योजना देश के पांच जिला अस्पतालों में एक साथ शुरू होगी. नयी दिल्ली की निपिक संस्था को इसकी देखरेख एवं संचालन की […]
पूरे देश में पांच जिला अस्पतालों में एक साथ होना है चालूजनवरी से चालू होने की है उम्मीद संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा )केंद्र सरकार की कंगारू मदर केयर यूनिट सिस्टम यानी केएमसीसी नामक यह योजना देश के पांच जिला अस्पतालों में एक साथ शुरू होगी. नयी दिल्ली की निपिक संस्था को इसकी देखरेख एवं संचालन की जिम्मेवारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सौंपी गयी है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो जनवरी से इस सिस्टम का लाभ सदर अस्पताल को मिलने लगेगा. इसमें नालंदा के अलावा राजस्थान के अलवर, मध्यप्रदेश के होशंगाबाद व रायसेन एवं ओडि़शा के संबलपुर जिला अस्पताल को भी इस प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया गया है. इसके तहत सदर अस्पताल में शुरू होनेवाले सेंटर में राम मनोहर लोहिया अस्पताल,नयी दिल्ली के विशेषज्ञ स्वास्थ्यकर्मियों को इसके बारे कई महत्वपूर्ण टिप्स देंगे. यह जिलावासियों के लिए गर्व की बात है कि सूबे में नालंदा का सदर अस्पताल भी इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए चयनित किया गया है. क्या है कंगारू मदर केयर सिस्टम मां और शिशु के परस्पर स्पर्श पर ही कंगारू मदर केयर सिस्टम को इजाद किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पल व बढ़ रहे कंगारूओं में यह स्वाभाविक विधि देखने को मिलती है. वहां मादा कंगारू अपनी नवजात शिशु को पेट की थैली में रखती हंै. इससे उसकी संतान को कोई बीमारी जल्दी नहीं छू पाती है. इसी तर्ज पर इस सिस्टम का नाम कंगारू मदर केयर रखा गया है. कंगारू मदर केयर सिस्टम का लाभ त्र स्तनपान के लिए किया जायेगा प्रेरित त्र बच्चों में कम होगा संक्रमण का खतरात्र मानसिक तनाव से बच सकेंगी प्रसूतात्र बार- बार बच्चे को देखने की लालसा होगी पूरी