पटना में डेन की सेवाएं आज से-सं

पटना. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, केरल व पश्चिम बंगाल के बाद बिहार-झारखंड में मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) डेन नेटवर्क ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. मंगलवार को इसकी घोषणा कंपनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस) योगेश शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि कंपनी का नेटवर्क पूरे भारत में लगभग 200 शहरों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 11:02 PM

पटना. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, केरल व पश्चिम बंगाल के बाद बिहार-झारखंड में मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (एमएसओ) डेन नेटवर्क ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. मंगलवार को इसकी घोषणा कंपनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस) योगेश शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि कंपनी का नेटवर्क पूरे भारत में लगभग 200 शहरों व 13 लाख घरों में है. छह महीने में देश के 30 लाख घरों में पहुंच बनाना लक्ष्य है. रीजनल हेड (बिहार-झारखंड) विंध्याचल ओझा ने बताया कि कंपनी ने बहुत कम समय में ही बिहार-झारखंड में बड़ा एमएसओ तैयार कर लिया है. बिहार-झारखंड में टेलीकास्ट पटना से ही होगा. मौके पर आइटी मैनेजर अमरेंद्र कुमार, प्रबंधक (ऑपरेशंस) सतीश सिंह, प्रबंधक अंजनी कुमार शर्मा, राजीव श्रीवास्तव सहित बिहार-झारखंड के बिजनेस एसोसिएट्स उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version