डॉ शरण को लाइफ आइम एचीवमेंट अवार्ड
पटना. इएनटी विशेषज्ञ व पहल के सलाहकार डॉ केके शरण को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. डॉ शरण को एसोसिएशन ऑफ ऑटोलेरिंगालोजिस्ट बिहार व झारखंड ब्रांच के द्वारा यह सम्मान दिया गया है. ज्ञात हो कि डॉ शरण पूर्व में एनएमसीएच में इएनटी के विभागाध्यक्ष रहने के साथ इएनटी के क्षेत्र में […]
पटना. इएनटी विशेषज्ञ व पहल के सलाहकार डॉ केके शरण को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. डॉ शरण को एसोसिएशन ऑफ ऑटोलेरिंगालोजिस्ट बिहार व झारखंड ब्रांच के द्वारा यह सम्मान दिया गया है. ज्ञात हो कि डॉ शरण पूर्व में एनएमसीएच में इएनटी के विभागाध्यक्ष रहने के साथ इएनटी के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर चुके है.