केंद्रीय विवि संशोधन विधेयक राज्यसभा से पास

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक मंगलवार को राज्यसभा में पास हो गया. यह जानकारी केंद्रीय विश्वविद्यालय समिति के सदस्य सतीश चंद्र मिश्र ने दूरभाष पर दी. उन्होंने बताया कि विवि निर्माण के लिए 240 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. अब यह विधेयक राष्ट्रपति के समक्ष हस्ताक्षर के लिए भेजा जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 12:02 AM

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक मंगलवार को राज्यसभा में पास हो गया. यह जानकारी केंद्रीय विश्वविद्यालय समिति के सदस्य सतीश चंद्र मिश्र ने दूरभाष पर दी. उन्होंने बताया कि विवि निर्माण के लिए 240 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. अब यह विधेयक राष्ट्रपति के समक्ष हस्ताक्षर के लिए भेजा जायेगा. बताया कि गया में बन रहे केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय होगा, जबकि मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय होगा. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद नोटिफिकेशन किया जायेगा और सर्च कमेटी बनायी जायेगी. सर्च कमेटी द्वारा कुलपति एवं कुलसचिव की नियुक्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version