1233 करोड़ की केंद्रीय मदद पर मंडरा रहा खतरा: नंदकिशोर,सं

संवाददाता,पटना विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य को मिलने वाले 1233 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र से राज्यों को जो राशि आवंटित की जाती है, उन्हें समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 12:02 AM

संवाददाता,पटना विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि राज्य को मिलने वाले 1233 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद पर खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र से राज्यों को जो राशि आवंटित की जाती है, उन्हें समय पर पूरा करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. यादव ने कहा है कि बिहार में सरकार की लेटलतीफी के कारण कोई काम नहीं हो रहा है. पंचायत सरकार भवनों के निर्माण और नदी जोड़ योजना मद में बिहार को मिली राशि जदयू सरकार खर्च नहीं कर सकी है. जब केंद्र ने चेतावनी दी , तो बिहार सरकार और अधिकारी नींद से जगे हैं. उन्होंने कहा है कि हाल के दिन में नीतीश कुमार और मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने केंद्र पर लगातार आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत पर खर्च हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार वापस नहीं कर रही है,लेकिन वे भूल रहे हैं कि उस पैसे को देने से यूपीए की सरकार ने ही इनकार कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version