पुलिस के सहयोग से खुला ताला,सं
पटना . मगध विश्वविद्यालय की पटना शाखा के कर्मचारियों का आक्रोश पांचवें दिन भी जारी रहा. शाखा प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने पुलिस के सहयोग से ताला खुलवाया. साथ ही कर्मचारी मंचन रविदास व जवाहर पासवान को कार्यालय से बाहर कर दिया. दोनों कर्मचारियों ने एससी थाने में केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी […]
पटना . मगध विश्वविद्यालय की पटना शाखा के कर्मचारियों का आक्रोश पांचवें दिन भी जारी रहा. शाखा प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने पुलिस के सहयोग से ताला खुलवाया. साथ ही कर्मचारी मंचन रविदास व जवाहर पासवान को कार्यालय से बाहर कर दिया. दोनों कर्मचारियों ने एससी थाने में केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. घटना से कर्मचारी आक्रोशित हैं. कर्मचारियों ने शाखा की अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की. मौके पर अवधेश सिंह, शंभु, संजीव, संजय, पशुपतिनाथ, जयंत, विजय, रेणु, इरा, जवाहर व मनोज समेत कई कर्मचारी मौजूद थे.