पटना: पत्रकार नगर, कंकड़बाग व जक्कनपुर थाना क्षेत्रों में बाइक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस, चोरी की दो बाइक, लूटे गये तीन मोबाइल फोन व लूट के 1500 रुपये बरामद किये गये हैं.
पकड़े गये चोरों में रिक्की कुमार (रधाउर, सुरसंड, सीतामढ़ी वर्तमान पत्रकार नगर), अजीत कुमार (नालंदा, वर्तमान रामकृष्णा नगर), आयुष कुमार (जट डुमरी, पुनपुन), सोनू मिश्र उर्फ विकास मिश्र (पर्वतिया टोला, बेतिया, वर्तमान कंकड़बाग अशोक नगर रोड नंबर आठ) व नीतीश कुमार (जटडुमरी, पुनपुन) शामिल हैं. आयुष व नीतीश कुमार सहोदर भाई हैं. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि इन लोगों से पूछताछ में कई जानकारियां मिली हैं. चोरी गये बाइक व गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
खास बात यह है कि ये सभी पुनपुन में स्थित विभिन्न कॉलेजों में 12वीं कक्षा के छात्र हैं. इसके साथ ही ये लोग समारोह में बैरा का काम करते थे और फिर वहां से लौटने के बाद बाइक चोरी व छोटे-मोटे लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. ये देर रात अपने घरों को लौटनेवाले राहगीरों से मोबाइल फोन व पैसा हथियार के बल पर लूट लेते थे. इतना ही नहीं, ये किसी भी समारोह में पैदल ही बैरा का काम करने के लिए जाते थे और वहां से कम-से-कम दो बाइकों की चोरी करते थे और फिर उस पर सवार होकर लूटपाट करते थे. इसके बाद बाइक को सीतामढ़ी इलाके में मात्र ढाई हजार में बेच देते थे.