पटना: सासाराम जीटी रोड पर जैन कॉलेज से सुअरा मोड़ तक धारा 144 लगा है. वहां के 400 क्रशरों को बंद करा दिया गया है. क्रशरों के स्टोन चिप्स की नीलामी कराने की योजना थी, लेकिन इसकी आपूर्ति ‘पटेल इंजीनियरिंग’ को की जा रही है. तमाम नियमों को ताक पर रख कर सरकार पटेल इंजीनियरिंग पर इतनी मेहरबान क्यों हैं?
यह सवाल बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने सरकार से पूछा. वे पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 2003 में पत्थरों की कमी हुई, तब सासाराम के 135 क्रशर नीलाम हुए. पुन: 30 मई, 2013 को 400 क्रशरों को बंद कराया गया और 15 लाख घन फुट स्टोन चिप्स जब्त किये गये.
क्रशर मालिकों को इसकी कोई वजह नहीं बतायी गयी. क्रशर व स्टोन चिप्स की नीलामी के बजाय 16 जून से जीटी रोड पर धारा 144 लगा कर स्टोन चिप्स पटेल इंजीनियरिंग को सप्लाइ की जा रही है. इस बाबत जब उन्होंने सासाराम डीएम से बात की, तो उनका टका-सा जवाब मिला- ‘ऊपर का आदेश है’. उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है.