बिना सूचना के चार घंटे काटी बिजली

पटना: किसी मोहल्ले के ट्रांसफॉर्मर में खराबी होने पर उसे दुरुस्त करने के लिए दूसरे ट्रांसफॉर्मरों को बंद नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने शहर के सब स्टेशनों में लगे पावर व डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों में एबी स्विच लगाने का काम जोर-शोर से शुरू कर दिया है. बुधवार को पेसू के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

पटना: किसी मोहल्ले के ट्रांसफॉर्मर में खराबी होने पर उसे दुरुस्त करने के लिए दूसरे ट्रांसफॉर्मरों को बंद नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने शहर के सब स्टेशनों में लगे पावर व डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों में एबी स्विच लगाने का काम जोर-शोर से शुरू कर दिया है. बुधवार को पेसू के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों के दस ट्रांसफॉर्मरों में एबी स्विच लगाये गये. इसके चलते संबंधित इलाके में तीन-चार घंटे तक बिजली गुल रही. बगैर सूचना अचानक घंटों बिजली गायब रहने से संबंधित इलाके के लोग परेशान रहे.

एएन कॉलेज सब स्टेशन में भी लगा स्विच : बुधवार को पाटलिपुत्र प्रमंडल के एएन कॉलेज पावर सब स्टेशन स्थित पावर ट्रांसफॉर्मर में भी एबी स्विच लगाया गया. इसके चलते इससे आपूर्ति होनेवाले क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक बिजली गायब रही.

इसके साथ ही पाटलिपुत्र कॉलोनी के नेहरू बिहार, राजेंद्र शर्मा के घर के पास और मैनपुरा मसजिद के पास स्थित डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में भी एबी स्विच लगाया गया. दानापुर प्रमंडल में भी सुल्तानपुर और गणोश डिपो के पास डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में यह सुरक्षा स्विच लगा. अभियंताओं ने बताया कि पटना पूर्वी के पांच डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर में भी एबी स्विच लगाया गया है.

80 फीसदी ट्रांसफॉर्मरों में लगना है एबी स्विच : राजधानी के वीवीआइपी इलाके छोड़ दें, तो अधिकांश पावर ट्रांसफॉर्मर एबी स्विच विहीन हैं. 80 फीसदी डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों में जबकि 40 फीसदी से अधिक पावर ट्रांसफॉर्मरों में अब तक एबी स्विच नहीं लगा है. इसके चलते एक ट्रांसफॉर्मर की गड़बड़ी होने पर उसे दुरुस्त करने के लिए उससे जुड़े पावर सब स्टेशन को बंद करना पड़ता है. इसके चलते सब स्टेशन से जुड़े दर्जनों ट्रांसफॉर्मर की लाइन कट जाती है. इसकी वजह से ट्रांसफॉर्मरों को भी नुकसान पहुंचता है.

Next Article

Exit mobile version