बनाया गया बाढ़ प्रबंधन कोषांग

पटना: पथ निर्माण विभाग ने बाढ़ व जलजमाव वाले इलाकों में सड़कों की सुरक्षा के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. विभाग ने बाढ़ प्रबंधन कोषांग का गठन किया है. रवि शंकर प्रसाद सिंह कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जबकि कार्यपालक अभियंता शब्बीर अंसारी प्रभारी बनाये गये हैं. बाढ़ व जलजमाव से सड़कों की सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

पटना: पथ निर्माण विभाग ने बाढ़ व जलजमाव वाले इलाकों में सड़कों की सुरक्षा के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है. विभाग ने बाढ़ प्रबंधन कोषांग का गठन किया है. रवि शंकर प्रसाद सिंह कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जबकि कार्यपालक अभियंता शब्बीर अंसारी प्रभारी बनाये गये हैं.

बाढ़ व जलजमाव से सड़कों की सुरक्षा के लिए पथ निर्माण विभाग ने अपने 132 इंजीनियरों को लगाया है. 30 अक्तूबर तक के लिए सभी इंजीनियरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं. सड़क सुरक्षा के लिए विश्वेश्वरैया भवन में मुख्य कार्यालय बनाया गया है. यह 30 अक्तूबर तक सुबह सात से रात 10 बजे तक खुलेगा.

तुरंत होगी मरम्मत
आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ व वर्षा से प्रभावित होनेवाले 28 जिलों को चिह्न्ति किया है. इन जिलों में कोषांग को जैसे ही बारिश या बाढ़ से सड़क व पुलों की क्षति की सूचना मिलेगी, वह उनकी मरम्मत का काम शुरू कर देगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनायी है.

विभाग ने सभी अंचलों को चिह्न्ति जिलों की गश्ती का निर्देश दिया है. गश्ती दल में अभियंता, तकनीशियन व सुरक्षाकर्मी रहेंगे. यह दल सड़क व पुलों की स्थिति की अद्यतन जानकारी पथ निर्माण मुख्यालय को हर दिन उपलब्ध करायेगा. पथ निर्माण विभाग ने बाढ़ व वर्षा से क्षतिग्रस्त होनेवाली सड़कों व पुलों की तत्काल मरम्मत के लिए निर्माण सामग्री इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version