दलितों पर बढ़ा अत्याचार : पारस

संवाददाता, पटनालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि महादलित समुदाय से आने वाले जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार की घटना में वृद्धि आयी है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी सिर्फ अपने भाषणों में एससी-एसटी समुदाय की बेहतरी की बात कर केवल तालियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 8:02 PM

संवाददाता, पटनालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि महादलित समुदाय से आने वाले जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में दलितों के खिलाफ अत्याचार की घटना में वृद्धि आयी है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी सिर्फ अपने भाषणों में एससी-एसटी समुदाय की बेहतरी की बात कर केवल तालियां बटोर रहे हैं, लेकिन मौलिक समस्याओं के निदान पर उनके पास कोई सोच नहीं है. बुधवार को एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुकाबले विकास के मामले में बड़ी लकीर खींची है. सभाओं में वह दलितों को कभी चूहा पकड़ने वाला, तो कभी शराब कम पीने की नसीहत देकर खुद को दलितों का हितैषी साबित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें तीन डिसमिल जमीन देने, इंदिरा आवास, शुद्ध पेयजल, शैचालय की व्यवस्था, बेहतर शिक्षा, राशन-केरोसिन में उन्हें भागीदार बना कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के सवाल पर वह कुछ भी नहीं बोलते.

Next Article

Exit mobile version