( तसवीर पटना फोल्डर में रखी है)नोट : कैप्शन में रेल डीआइजी भी लिखा है, पुष्टि कर लेंगे- पटना जंकशन पर शुरू हो गयी बीट पुलिसिंग- चोरी व अन्य घटनाओं को रोकने की कवायद- पांच महिला स्कॉर्ट टीमों का किया गया गठन संवाददाता, पटनाठंड में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण व रोक को लेकर बुधवार से पटना जंकशन पर बीट पुलिसिंग की शुरुआत कर दी गयी. इसके तहत आधा दर्जन जवानों को मेगा फोन से लैस कर दिया गया है और उन्हें हर प्लेटफॉर्म पर घूम-घूम कर यात्रियों को सतर्क करने के निर्देश दिये गये हैं. टीम मेगा फोन की मदद से हर प्लेटफ ॉर्म पर घूम-घूम कर जागते रहने की भी एनाउंस करेगी. इसके अलावा खास कर पैसेंजर ट्रेनों में छेड़खानी को रोकने के लिए महिला पुलिस की पांच स्कॉर्ट टीम का गठन किया गया है. हर टीम अलग-अलग पैसेंजर ट्रेनों की महिला बोगियों में रहेगी और छेड़खानी जैसी घटनाओं पर कार्रवाई करेगी. हर टीम में चार महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बीट पुलिसिंग व महिला स्कॉर्ट टीम की शुरुआत करने के पहले क्राइम मीटिंग की. उसमें पटना रेल जिला के तमाम रेल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने स्टेशनों व ट्रेनों के अंदर होनेवाली अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
BREAKING NEWS
मेगाफोन से जीआरपी जवान प्लेटफॉर्म पर जगा रहे यात्रियों को
( तसवीर पटना फोल्डर में रखी है)नोट : कैप्शन में रेल डीआइजी भी लिखा है, पुष्टि कर लेंगे- पटना जंकशन पर शुरू हो गयी बीट पुलिसिंग- चोरी व अन्य घटनाओं को रोकने की कवायद- पांच महिला स्कॉर्ट टीमों का किया गया गठन संवाददाता, पटनाठंड में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण व रोक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement