दनियावां/फतुहा की खबर सं / पेज 7
सड़क दुर्घटना में बालक की मौत / फोटो दनियावां . फोरलेन पर करबीगहा गांव के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने सात वर्षीय बालक को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में बताया जाता है कि करबीगहा गांव निवासी अजय कुमार का पुत्र साहिल उर्फ रंगू कुमार […]
सड़क दुर्घटना में बालक की मौत / फोटो दनियावां . फोरलेन पर करबीगहा गांव के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने सात वर्षीय बालक को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में बताया जाता है कि करबीगहा गांव निवासी अजय कुमार का पुत्र साहिल उर्फ रंगू कुमार (7 वर्ष) अपने दादा के साथ फतुहा बाजार आया था. लौटने के क्रम में गांव के समीप फोरलेन पार कर रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना में आधा दर्जन घायलदनियावां . फतुहा- दनियावां मार्ग पर धोवा पुल के समीप यात्रियों से भरा टेंपो जो फतुहा से धोवा पुल होते हुए वरुणा गांव जा रही था उसकी टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से हो गयी, जिससे टेंपो पलट गया. दुर्घटना में टेंपो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में भोला सिंह, राजकुमार पासवान, रंजीत सिंह आदि शामिल हैं. घायलों में रंजीत सिंह को बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच भेज दिया गया.